एक पहेली जीवन

(18)
  • 7.9k
  • 5
  • 903

सुबह करीब 7 बज रहे थे मे अभी अभी नीद से जाएगा था । अभी मेरी उम्र 12 साल ही है और एक संकेत ने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि अब आगे की जिंदगी कैसे होगी । यह संकेत था मेरे मा पिता की गंभीर बीमारी से होने वाली मृत्यु का जिसे मेने चुपके से कल ही रात सुना था जो मा पिता आपस मे इस बात को ले कर परेशान हो रहे थे । बहौत ही ज्यादा रात भर सोचा नींद आ गई अब सुबह भी इस बारे में ही सोच रहा हु आखिर कैसे में