चूहों की दीवाली

  • 5.8k
  • 1.5k

जब से चूहों को पता चला था कि दिवाली आने वाली है तो उनमें कानाफूसी शुरू हो गई थीI सबने मिलकर एक शाम को एक मीटिंग करने का निश्चय कियाIछोटा चूहा, मोटा चूहा,लम्बा चूहा, नाटा चूहा, कोई भी नहीं छूटा...सब भागते हुए मीटिंग अटेंड करने जा पहुँचे थेI मीटिंग की राय देने वाले नाटू चूहे की तो ख़ुशी देखते ही बन रही थीI वह घूम घूम कर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहा था पर सभी दिवाली के बारें में बात करते नज़र आ रहे थेI आख़िर थकहार कर नाटू एक कोने में बैठ गयाIतभी चीखू चूहे को बोलने के