विश्व बंधुत्व आज की आवश्यक्ता

  • 73.1k
  • 2
  • 14k

आज दुनिया भर में चारों तरफ अशांति का माहौल है। कहीं युद्ध तो कहीं आतंकी हमला, हत्या, बलात्कार, एक दूसरे के अधिकारों का हनन। इन सब के कारण वातावरण दूषित होता जा रहा है। आने वाला भविष्य सुखद हो इसके लिए आवश्यक्ता है कि हम अपने बच्चों के लिए हम ऐसा वातावरण तैयार करें जहाँ लोगों में परस्पर भाईचारे और सौहार्द की भावना हो। लोग एक दूसरे के साथ प्रेम से रहें।