स्पर्श चिकित्सा

(24)
  • 24.9k
  • 4
  • 5.6k

दोस्तों ! मैं एक रेकी चैनल हूँ, इसलिए आज स्पर्श चिकित्सा - रेकी से आप सबका परिचय कराना चाहती हूँ । आपसे आशा यही करती हूँ कि " अपने हाथ जगन्नाथ " की कहावत को चरितार्थ करती इस विद्या को पढ़कर, समझकर अपना और अपने परिवार के साथ इस समाज का भी आप, कल्याण अवश्य करेंगे । आपका यह प्रयास पारिवारिक हित के साथ-साथ जनहित में भी होगा। रेकी एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है , जिसके माध्यम से किसी रोगी की दैहिक , मनोदैहिक एवं मानसिक व्याधि को स्पर्श मात्र से ठीक किया जाता था।