दादाजी

  • 8.7k
  • 2.7k

दादाजीघर भर में मानों भूचाल आ गया था I बचपन में चाचा चौधरी की कॉमिक्स में पढ़ा था कि जब साबू को गुस्सा  आता  है तो कहीं  ज्वालामुखी फ़ट जाता है, वैसा ही हाल कुछ आजकल मेरे घर पर  हो रहा था I वजह थी मेरे दादाजी ....जब दादाजी को जरा सा जुखाम भी आ जाता था, तो वो चीख-चीख कर पूरे घर को सर पर उठा लेते थे,पर इस बार तो जैसे क़यामत ही आ गई थी I उन्हें पूरे सौ डिग्री बुख़ार आ गया था I  आस पड़ोस  से लेकर दूधवाले, दहीवाले , बिजलीवाले , पोस्टमैन , धोबी