गणपति बप्पा!

  • 9.7k
  • 1
  • 2k

#MDG नमस्ते। बालकथा प्रतियोगिता के लिए मेरी 'गणपति बप्पा' यह कथा भेज रहा हूँ। प्रतियोगिता मे सम्मिलित किजीए। (नागेश सू. शेवालकर, थेरगाव, पुणे महाराष्ट्र ) *********************************************************** गणपति बप्पा। ***************************************************** ** पुणे! महाराष्ट्र राज्य का एक बडा शहर । इस शहर के लिए मराठी भाषा मे एक कहावत है, 'पुणे तिथे काय उणे!' वास्तव मे यह एक ऐसा शहर है, जहाँ आप को किसी भी चीज कि कमी महसुस नही होती। पुणे शहर को 'पुण्यनगरी' के नाम से जाना जाता है और साथ मे इसे 'विद्यानगरी' भी कहा जाता है। इसी विद्या का दैवत है गणपति... गणपति बप्पा। उन दिनों