स्टार्टअप सक्सेस स्टोरीज़ - सोच बनी सच : ओयो रूम्स

  • 7k
  • 1
  • 1.2k

सोच बनी सच : ओयो रूम्स -मधु शर्मा कटिहा 20 जून, 2018 का दिन.....जापानी बहुराष्ट्रीय होल्डिंग समूह, ‘सॉफ्टबैंक’ के संस्थापक और जापान के धनी व्यक्तियों में से एक, मसायोशी सोन ने स्ट्रैटजिक होल्डिंग कंपनी की वार्षिक बैठक में एक भारतीय कंपनी का पार्टनर बनने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, “इस कंपनी के विषय में आप लोगों को बताने को मैं उत्सुक हूँ.....इसके संस्थापक की आयु मात्र 23 वर्ष है। उन्होने 19 वर्ष की अल्पायु में इस कंपनी की स्थापना की थी। गत चार वर्षों में यह तीव्र गति से आगे बढ़ी है।” मसायोशी सोन के