मई २०१८ की कविताएं जीवन की विभिन्न संदर्भों को प्रकट करती हैं। जैसे - उठो, बच्चो ध्यान तुम रखना यह भारत तुम्हारा है, इसकी भाषा , ज्ञान इसका अपनी थाती याद रखना। बड़े जोर से तुम हँस लेना नील गगन को आँख में भरना जिस मिट्टी पर तुम खड़े हो उस मिट्टी पर बाग लगाना। शेर, हाथी तुम्हारे साथी जंगल की है बड़ी कहानी, मन पर प्यार तुम लिखना भारत से आँख मिलाके रखना।