रूस के पत्र - 12

  • 5.2k
  • 1.8k

ब्रेमेन जहाज तुर्कमेनियों के विषय में पहले ही लिख चुका हूँ कि वे मरुभूमि निवासी संख्या में दस लाख हैं। यह चिट्ठी उसी का परिशिष्ट है। सोवियत सरकार ने वहाँ कौन-से विद्या मंदिर स्थापित करने का संकल्प लिया है, उनकी एक सूची दे रहा हूँ - बिगनिंग विद अक्टूबर 1, 1930, द न्यू बजेट इयर, ए नम्बर ऑफ़ साइन्टिफ़िक इन्स्टीट्यूट्स विल बी ओपेन्ड इन तुर्कमेनिया, नेमली : १- तुर्कमेन जिओलॉजिकल कमेटी २- तुर्कमेन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ अप्लाइड बॉटनी ३- इन्स्टीट्यूट फ़ॉर स्टडी एंड रिसर्च ऑफ़ स्टॉक ब्रीडिंग ४- इन्सटीट्यूट ऑफ़ हाइड्रोलॉजी ऐण्ड जियोफ़िज़िक्स ५- इन्स्टीट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक रिसर्च ६- केमिको-बैक्टीरिओलॉजिकल इन्स्टीट्यूट, एंड इस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल हाइजीन