मेरे प्रियतम !

  • 11.3k
  • 1
  • 1.7k

वर्तमान समय में जब व्यक्ति भीड़ में स्वयं को अकेला पाता है , तब किसी एक प्रेम-सूत्र की तलाश करता है ।प्रियतम को लिखा गया एक पत्र इस प्रेम-सूत्र का न केवल मधुर एहसास कराता है , बल्कि प्रेम को अधिक सुंदर-सुदृढ़ भी बनाता है ।