नारी शक्ति का जीवांत उदाहरण

  • 7.2k
  • 970

नारी को शक्ति का रूप माना जाता है. उसके भीतर वह शक्तियां निहित हैं जो एक आदर्श परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकती हैं. वर्तमान समय में नारी का कार्यक्षेत्र केवल घर तक ही सीमित नही है बल्कि आज वह समाज के निर्माण में भी उतनी ही सक्रिय है. आधुनिक नारी के इसी बहु आयामी व्यक्तित्व का आदर्श रूप हैं श्रीमती सुमित्रा प्रसाद. सुमित्रा एक आदर्श गृहणी होने के साथ साथ एक जानी मानी समाजिक कार्यकर्ता, प्रेरक वक्ता, अच्छी परामर्शदाता तथा मीडिया कार्यकर्ता हैं. सुमित्रा ने इन सभी क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़े हैं.