IAS Ki Taiyari

(20)
  • 7.5k
  • 8
  • 2.1k

'मेरा बेटा तो शादी के लिए तैयार ही नहीं था। अभी तो वह आईएएस की तैयारी कर रहा है। लेकिन आप लड़के के मामा को साथ लाए हैं, तो आपको मना नहीं कर सकता हूं। लेकिन दहेज मैं इतना लूंगा।Ó ऐसे ही संवाद शादी के लिए किसी लड़के के घर गए लड़की वालों को अक्सर सुनने को मिलते हैं। वरपक्ष पूरी हनक के साथ लड़के के आईएएस की तैयारी करने, उसके बहुत जल्दी आईएएस बन जाने की ऐसी तस्वीर उकेरते हैं कि कन्या पक्ष के लोग अपनी औकात से बढ़-चढ़कर खर्च करने को मजबूर हो जाते हैं। चार-पांच साल तो आईएएस की यह तैयारी चलती रहती है, लेकिन बाद में वह भावी आईएएस या तो किसी दुकान का सेल्समैन हो जाता है या निजी स्कूल में प्राइमरी स्कूल का मास्टर। मेरे गांव का भी एक लड़का आईएएस की तैयारी कर रहा था। उसका क्या हश्र हुआ, आप इस व्यंग्य को पढ़े बिना कैसे जान पाएंगे?