पलकों पर सावन आया है

  • 7.1k
  • 1.9k

किसी की अहमियत का अहसास हमें तब होता है जब वह हमसे दूर चला जाता है उसके साथ गुजारा हर एक पल हमें रह-रहकर याद आता है और हम चाहकर भी उन बीते हुए पलों को लौटा नहीं पाते जीवन का हर पल बोझ सा लगने लगता है किसी के न होने पर ही हमें एहसास होता है कि एकाकी जीवन कितना कठिन है इसकी राह कितनी दुर्गम है उसके रहते कभी अकेलेपन का एहसास भी नहीं हुआ और आज...जब कि वह हमसे दूर जा चुका है,तन्हाईयाँ जैसे काटने को दौड़ती हैं