परछाईया - भाग 5 Dr.Chandni Agravat द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

श्रेणी
शेयर करे

परछाईया - भाग 5

पार्ट 5
उसे आवाज की गूंज आज भी निर्वा के कानों में दस्तक देती है बार-बार। इस घटना से घर में सन्नाटा छा गया निर्वा की मंगनी रुक गई ।कोई कुछ बोला नहीं पर निरर पर पाबंदियां य लग गई। हर कोई उससे आंख फेर लेता। उसे बीना गुनाह के ही उसकी सजा मिल रही थी। दादी भी उससे रूठ गई थी।

थोड़े दिनों के बाद यूके से फोन आया विराट की मा फोन पर सबको धमका रही थी कि मेरे बेटे की मौत आपकी वजह से हुई है उसने खुदकुशी नहीं कि आप लोगों ने उसे मार डाला मैं वहां आउंगी और पुलिस कंप्लेंट करूंगी आपकी बेटी ने उसे धक्का दिया है।

थोड़े दिन बाद उसकी मां आई और उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई की निर्वा ने मेरे बेटे को मार दिया और मेरे पति को भी इन लोगों ने ही मार डाला ।पुलिस घर पर पूछताछ करने ई।

पुलिस के जाने के बाद निर्वा के पापा और उसके चाचा मै बहस हो गई ।घर में पहली बार झगड़ा हुआ उसके चाचा बोल रहे थे कि "निर्वा को उस लड़के से ईतना घुल मीलने की क्या जरूरत थी?" मनोहरसिंह बोले "खबरदार जो मेरी बेटी को बारे में कुछ भी कहा हमने ही उसे लड़के को घर में रखा था और वह उसे अपने भाइयों की तरह मानती थी ।"

"इस तरह तो हमारा खानदान बदनाम हो जाएगा उसके ससुराल वालों ने की मंगनी तोड़ दी है हमारे बेटो का भी भविष्य खतरे में है। हमारे खानदान पर यह लड़की ने दाग लगा ही दिया ।या तो आप उसको पुलिस के हवाले कर दीजिए और बोलिए कि आपना गुनाह कबूल कर ले या तो फिर उसका फैसला कर देते हैं यह हमारे परिवार की प्रतिष्ठा का सवाल है।"

निर्वा के चारों भाइयों को रातों-रात कही भेज दिया गया। ता की उनका नाम इन सब में ना आए ।महावीर सिंह चिंता और उलझन की वजह से निर्वा से बात नहीं कर रहे थे।उस मासूम ने सोच लिया कि पापा भी मुझे गुनहगार मानते हैं ,और मुझे पुलिस के हवाले कर देंगे ।फिर समाचार आया कि पूरे घर की दोबारा से पूछता होगी और जरूरत पड़ने पर सबको पुलिस थाने ले जाया जाएगा ।बस इसी बात पर घर में फिर से बड़ा कलश हो गयां। यहां तक की बात बंटवारे पर पहुंच गई।

उसकी दादी जो उसे सबसे ज्यादा प्यार करती थी उसने कहा "बस बहुत हो गया मैं उसे लड़की के कारण अपने परिवार को बिखरने नहीं दूंगी मिनी फैसला कर लिया है। अब क्या करना है ।"

यह सुनकर निर्वा.बहुत डर गई और उसी रात किसी को बताए बिना वह चुपचाप निकल पड़ी थोड़े से गहने और थोड़े के पैसे लिये थे उसने अपने साथ ।दौड़ती भागती किसी तरह स्टेशन पहुंची और जो भी पहली ट्रेन आई उसमें बैठ गई। सुबह आंख खुली तो वह मुंबई सेंट्रल पर पहुंच गई थी।

महावीर सिंह ने निर्वाह को जाते हुए देखा , उसने र तुरंत इस माली के बेटे सनत को को निर्वा के पीछे भेजा।

उसने शाम को सनत को बुलवाया था , और माली को ढेर सारे पैसे देकर कहा" भुल जाओ तुम्हारा कोई बेटा था, तुम्हे पैसे मिलते रहेगें। कीसी को कुछ बोलने और पूछने की जरूरत नहीं।"..दरअसल उसने निर्वा को खुदाई भेजने का इन्तजाम कीया था , पर निर्वा उससे पहले ही घर से निकल गई।

त तभी से सनत निर्वा के आगे पीछे साये की तरह रह रहा था और उसे पता ना चले इस उसका ध्यान रखता था। निर्वा को ऐड में और फिल्मों में भी काम महावीर सिंह की सिफारिश से ही मिला था। मौका मिलते ही सनत.उसका ड्राइवर बन गया।

निर्वा की सफलता के पीछे मनोहरसिंह का सपोर्ट था उनकी बजह से ही हर मौका उसके पास आता था।

निर्वा नींद मै बडबडा रही थी " ट मै जा तो रही हुं , क्यां मै कभी वापिस आ पाउंगी?मै सबको बहुत याद करुंगी। "

यह सुनकर मनोहरसिंह की आंखे भर आई, सनत उनको दिलासा दे रहा था।

उसी समय उसके फोन पै मैसेज नोटिफिकेशन आया, जो देखकर वह बहार चला गया।

मनोहरसिंह के अलावा , कोई था जिसे वह पल पल की खबर देता।निर्वा के बडे भाई जयराजसिंह वह फ्रांस मै थे पर सनतसे बराबर राब्ता रखते, पिछले कुछ सालों से निर्वा से भी बात कीया करते।...

सनत ने उनसे बात की और बुके और डोक्टर वाली बात बताई और डोक्टरकी डिटेल्स जो उसने ओफिस से ली थी भेज दी...।

डोक्टर सीसीटीवी मै सब हीलचाल देख रहा था,,, वह बडबडाया" जरूर इसने जो मेरी डिटेल्स निकलवाई थी वह भेजी होगी कीसीको...खुद को बहोत स्मार्ट समझता है।"

"मेरा चक्रव्यूह तोडने मै इन लोगो की पुरी जिंदगी चली जायेगी।"....

@ डो.चांदनी अग्रावत