प्यार बेशुमार - भाग 13 Aarushi Thakur द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

प्यार बेशुमार - भाग 13

अब आगे
" तू मुझसे फिर झूठ बोल रही है । मुझे सीरत सच जानना है , " कोमल ने कहा ।
"कुछ नहीं दी, वो जो लड़का था ना, " सीरत ने कहा ।
"कौन लड़का? ", कोमल ने उलझन भरे भाव से कहा ।
" दी वो ही जिसने....,  " सीरत कहते कहते रुकी और कोमल को देखने लगी ।
"ओह अच्छा वो जिसने तुम्हे... ",कोमल ने कहा और सीरत को देखा जो की उसे ही अपनी आँखों को छोटा कर घूर रही होती है ।
फिर कोमल ने कहा, अच्छा घूरना बंद कर, "क्या हुआ?क्यों सोच रही है उसके बारे मे इतना?
"कुछ नहीं दी वो तो काव्या का भाई निकला... हुह्ह्ह, "सीरत ने मुँह बना कर कहा ।
" उसने कल तेरे साथ कुछ किया क्या ? सीरत....," कोमल ने सीरत की और गौर से देखते हुए कहा ।
"नहीं दी वो अजीब है... कुछ जायदा ही मतलब, " सीरत आगे कुछ कहती तभी प्रशांत अंदर दवाइयां ले कर आ गया ।
प्रशांत ने उन दोनों को बाते करते हुए देखा तो तेज आवाज मे कहा, " कोमल तुम अभी तक इसके साथ बात करने मे लगी हो । कहा था ना इसके लिए दलिया बना दो । "
कोमल वहां से उठते हुए बोली, "जी भाई जा रही हू बस ..."
ये कह कोमल वहां से उठी और किचन मे चली गयी । " ये तेरी दवाई प्लीज हा, अब इसको खाने मे नखरे मत करना," प्रशांत ने दवाई को आगे बढ़ाते हुए सीरत को देकर गुस्से मे कहा ।
"भाई बस करो ना आप कितना गुस्सा करोगे आगे से नहीं करूंगी ऐसा पक्का वाला प्रॉमिस, " सीरत ने अपने सर पर हाथ रखते हुए कहा ।
प्रशांत बिना कुछ जाने लगा तो सीरत ने झट से उसका हाथ पकड़ उससे लिपट गयी उसे बुरा लग रहा था की उसका भाई इतनी रात उसकी वजह से परेशान है इसलिए उसे फिर से टेंशन होने लगी थी । सीरत की आँखों से जल्दी ही आंसू आ निकले जिससे प्रशांत की शर्ट की बाजु गीली हो रही थी  सीरत ने धीमी आवाज मे रोते हुए ही कहा, "सोरी भाई आगे से ऐसा नहीं करुंगी  पक्का ।" 
सीरत को रोता देख प्रशांत शांत हो गया , होता भी क्यों ना प्यार जो करता है अपनी बहन से ।
"अच्छा अब शांत हो जा रोना बंद कर ", प्रशांत ने उसके आंसू को पोछते हुए कहा ।
"आप मुझ से नाराज तो नहीं हो ना, " सीरत ने मासूमियत से कहा ।
"नहीं, " प्रशांत  ने कहा ।
"अच्छा खाना खालो आकर अब आप दोनों चल सीरत तेरा दलिया भी बन गया है और भाई आपका खाना भी गरम कर दिया है आ जाओ खालो, " कोमल ने फिर से कहा ।
सभी ने फिर खाना खाया और सीरत ने मुँह बनाते हुए अपना दलिया खाया और उसके बाद दवाई ले कर सोने जाने ही वाली थी की कोमल से कहा, " दी आप लैटर ले आयी ? "
"हाँ और मैंने सिड को दे दी उसने  अपनी कंपनी मे इटर्नशिप करने को रिकमेंड किया है " , कोमल ने बर्तन उठाते हुए कहा ।
ओके ये कह, सीरत वाहा से कमरे मे चली गयी  दोपहर से शाम तक सोने के कारन उसे नींद नहीं आ रही थी ।
उसने अपना फ़ोन उठाया और इंटरनेट ऑन करके इंस्टाग्राम चलाने लगी और रील्स देख रही थी ।
सहसा ही उंगलियां एक फोटो पर आ कर रुक गयी  और लबो पर मुस्कान खींच गयी ।
" ओह मै तो पागल ही जाउंगी एक दिन " , सीरत ने उस फोटो को हटाते हुए कहा ।

दूसरी तरफ,
नितिन और सिद्धार्थ नाइट क्लब मे थे और वाहा बैठ कर ड्रिंक कर रहे थे । "यार सिड तुझे लाइन मार रही है", मुकुल ने हस्ते हुए कहा ।
"अच्छा, पर मुझे तो लग रहा है की वह तो बार बार नितिन को देख रही है,"  सिड ने ड्रिंक का ग्लास अपने होठो से लगते हुए कहा ।
" अच्छा मुझे तो लगा की तुझे देख रही है..., "मुकुल ने कहा, " एक मिनट मे उसे पूछ कर आता हू ",मुकुल ने कहा और उठ कर उस तरफ जाने लगा  तभी सिड ने कहा,"पागल वागल हो गया है क्या? क्यों जा रहा है यही बैठ चुप चाप,"।

नितिन ने हस्ते हुए कहा, "जाने दे क्या पता इसका काम बन जाये ।"

"ओह्ह्ह.... ऐसा नहीं है  वो तो मै पूछने जा रहा था की किसे देख रही हो थोड़ा क्लियर हो जाये", मुकुल ने हस्ते हुए ही कहा ।

"ओह, रियली तुम ये क्यों नहीं कहते की तुम फ़्लर्ट करने वाले हो, " नितिन ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा और सिड और नितिन ने हाई फाइ किया ।
"हा... तो क्या हुआ इस बोरिंग सी लाइफ मे अगर कोई आ जाये तो तुम दोनों चुप करो मेरा टाइम बर्बाद कर दिया, हू.... ", ये कह मुकुल वहां से उन लड़कियों के पास गया और जा कर उनके साइड मे सोफे पर बैठ गया ।

" क्यों तुझे खुद का काम नहीं बनाना ? " सिड ने भोहे उचका कर कहा ।
" मेरा काम तो बन गया  उफ्फ्फ...., "  नितिन ने मुस्कुराते हुए सीरत को याद करते हुए कहा ।
" ओह माय गॉड तू ब्लस कर रहा है  कौन है वो ? "  सिड ने नितिन को देखते हुए पूछा ।
" अरे वो अभी मानी नहीं ,  " नितिन ने कहा   ।
" मान जाएगी तुझे ना कौन कह सकता है ? तेरे जैसा लड़का मिलेगा भी नहीं । तू कहे तो मै बात करु " , सिड ने आई विंक करते हुये कहा ।
" नहीं उसके लिए खुद मै ट्रॉय करूंगा । क्युकी मुझे पता है मेरी फीलिंस जेनयून है ,, " नितिन ने गिलास खाली करते हुए कहा । 

"हैल्लो",, मुकुल ने कहा ।
उसमे से एक लड़की वहां से उठते हुए बोली, "आई थिंक मुझे अब चलना चाहिए गाइस... बहुत लेट हो गया है । "
"हे.... तुम इतनी जल्दी कहा चल दी अभी तो तुमसे मैंने ठीक से बात भी नहीं की ", मुकुल ने फ़्लर्ट करते हुए कहा ।
"हां... पिया रुको ना थोड़ी देर क्या पता तेरे चकर मे मेरा कुछ बन जाये", उसकी फ्रेंड ने उसे रोकते हुए कहा और फिर आई विंक करते हुए जिस तरफ सिड और नितिन बैठे थे वहां इशारा करते हुए बोली, "  वो हैंडसम सा लड़का कौन है? "
"कौन वो...",  मुकुल ने उधर देखते हुए कहा ।
"हे पिया घूर क्या रही है बैठ ना....", उस लड़की ने फिर से कहा ।
"नो आई थिंक मुझे जाना चाहिए । तेरा तो काम बन ही गया है या बन जयेगा but ना मुझे कोई काम बनाना है ना ही इंट्रेस्ट है सो बाय...", ये कह पिया वहां से चली गयी  ।
"बड़ी अजीब है...", मुकुल ने जाती हुई पिया को देख कहा  ।
"हा... वैसे मै ही जबरदस्ती लायी थी उसे इन सब मे इंटरस्ट नहीं लीव ना तुम कुछ बता रहे थे ", मुकुल को देखते हुए कहा ।
"वैसे जिस तरफ तुम इशारा कर रही हो वहां दो लड़के है किसकी बात कर रही हो तुम....," मुकुल ने पूछा ।




~ आरुषि ठाकुर  ✍️