प्यार बेशुमार - भाग 6

  • 2.1k
  • 1
  • 1.1k

अब आगे,नितिन ने कहा, "हाँ " और उसे देख कर हसने लगा ।"वैसे आपको हसीं बहुत आती है, " सीरत ने घूरते हुए ही कहा ।हाँ, फिर उसके कान के पास जा कर होले से बोला, " तो तुम भी मेरी हसीं बंद कर दो ।" वो इतने करीब हो कर बोला की नितिन के लिप्स सीरत के कान से टच हो रहे थे जिसके कारन सीरत की धड़कन बढ़ गयी थी । सीरत ने नितिन को थोड़ा सा हलके हाथ से अपने से दूर किया और उसके चेहरे को देख कर मासूमियत से बोली, " कैसे ? " नितिन उसकी आँखों