Gautam Thummar

Gautam Thummar

@gautam.thummar

(131.1k)

Surat

5

9.7k

35k

आपके बारे में

सोच रहा था यहां अपने बारे में क्या लिखु? अपनी कोई खुबी, कोई खास बात या फिर कोई उपलब्धी? दुनिया में सात अरब से भी ज्यादा लोग है। अगर देखा जाए तो इन सबके सामने मैं कुछ भी नहीं हुं। एक आम एन्सान ही हुं, पर मेरी राइटींग से मैं आपके दिल में जगह कर लुंगा तो ये मेरी सबसे बडी उपलब्धी होगी, खुबी होगी और खास बात भी होगी। मैं दुनिया से कह सकुंगा कि मेरे पास मुझे प्यार करने वाले बहोत ही अच्छे रिडर्स है। 11 अप्रैल सन 1991 को सुरत में मेरा जन्म हुआ, धर में सबसे छोटा हुं। दसवीं तक पढाई की है। मन थोडा सा चंचल है इसलिए घर में सभी पागल भी कहते है। बहोत फिल्में देखता हुं, गाने सुनना पसंद है, किताबे पढता हुं, थोडा भावुक हुं जल्दी रोना आ जाता है, पर जी भर के हंसता भी हुं। लवस्टोरी वाली फिल्में अकेले देखना पसंद करता हुं, अगर सपनो की बात करु तो राइटर बनना चाहता हुं। शुरूआत तो कर दी है वादा है खुद से अंत तक लिखना बंद नहीं करुंगा। बेहतरीन लव स्टोरी लिखनी है, साइंस फिकशन और फिल्में भी लिखनी है। लोगों का साथ मिलेगा तो ताकत भी मिलेगी आगे बढने की। लाइफ में कोई बडी फिलोसोफी नहीं है। अब तक जितना जीया हुं, उससे इतना जरुर सीखा

    • (23.2k)
    • 8.6k
    • (26.8k)
    • 7.3k
    • (18.5k)
    • 7.1k
    • (47.1k)
    • 5.3k
    • (15.5k)
    • 6.5k