किरण बेदी, तिहाड़ जेल Learn Hindi - Story for Children

हिंदी   |   05m 02s   |   710 व्यूज

Kiran Bedi gets a 'punishment' posting in Tihar jail, where some of the most dangerous convicts are imprisoned. She transforms this hell on earth into a veritable Ashram. तिहाड़ जेल अंधेरे गलियारे में जेल के वॉर्डन साहब मेरे आगे-आगे चल रहे थे। दीवारों के साथ लगी खुली नालियों की बदबू से मेरा दम, घुटा जा रहा था। जल्द ही हम खुले मैदान में आ पहुंचे, जहां धारीदार कपड़े पहने सैंकड़ों लोग खड़े थे। सभी हैरानी से मुझे देख रहे थे। सन्नाटे को तोड़ते हुए वार्डन ने ऊंची आवाज़ में आदेश दिया। ये थी तिहाड़ जेल, जहां दो हज़ार पांच सौ कैदियों की जगह थी, वहां दस हज़ार से भी ज़्यादा लोगों को ठूंस कर रखा गया था। मैंने मन ही मन सोचा कि अगर धरती पर कहीं नरक है तो शायद यहीं है। और तब मेरी समझ में आया कि मुझे दिल्ली की बदनाम तिहाड़ जेल का इन्स्पैक्टर जनरल या आईजी क्यों बनाया गया है। कैदियों की हालत सुधारने के लिए, मुझे कुछ करना होगा। मैं जानती थी कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी चुनौती होगी। मैं रोज़ कैदियों से मिलने जाने लगी। मुझे बताया गया था कि मुझसे पहले के इन्स्पैक्टर जनरल कभी भी जेल के अंदर नहीं आते थे। शुरू में कैदी मेरे चारों ओर जमा तो हो जाते थे, लेकिन वॉर्डनों के डर से, बोलते बहुत कम थे। मैं कैदियों के समूहों के साथ बैठती और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करती। मैं जानती थी कि सफ़ाई की व्यवस्था और जेल की हालत सुधारने के अलावा मुझे कैदियों को काम में व्यस्त रखना होगा, ताकि वे फालतू के लड़ाई-झगड़ों में न पड़ें। मैंने उनके लिए जेल में ही कुछ सरल, लेकिन असरदार उपायों की शुरुआत की। जैसे सैर करना, खेलों के आयोजन, गीत संगीत और अभिनय वगैरह। जल्दी ही मैंने भरोसेमंद अधिकारियों का एक समूह तैयार कर लिया, जो इन कामों में मेरी सहायता करता था। हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या थी, धर्म के आधार पर बने गुट, और उनकी आपसी दुश्मनियां। इस समस्या को खत्म करने के लिए हमने सभी धर्मों के त्यौहार जैसे, राखी, होली, ईद और क्रिसमस मिलजुल कर मनाने शुरू कर दिए। इससे कैदियों को एक-दूसरे के धार्मिक रीति-रिवाजों को समझने में सहायता मिली। और यही नहीं वो इनमें हिस्सा लेकर खुशी भी महसूस करने लगे। मैंने कैदियों के लिए, बहुत सारी किताबों की भी व्यवस्था करवाई। इसके बाद तो कई यूनिवार्सिटीस ने कैदियों के लिए विशेष कोर्स भी चलाए। हमने ध्यान लगाने का अभ्यास भी शुरू करवाया ताकि वो बेहतर तरीके से सोच-विचार कर सकें और सज़ा पूरी होने के बाद अपने जीवन को फिर से शुरू करने की योजनाएं बना सकें। 1993 और 95 के बीच मैं तिहाड़ जेल में तैनात रही। ये दो वर्ष मेरे जीवन के सबसे कामयाब वर्ष थे। हमेशा की तरह आखिरी दिन भी मैंने जेल का दौरा किया। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं जेल में नहीं, किसी ऋषि के आश्रम में हूं। सैकड़ों अपराधी, जिन्होंने भयंकर अपराध किए थे, ध्यान लगाए बैठे थे। हरे-भरे मैदानों में धूप बिखरी थी। जेलवासी या तो परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे या फिर कोई ऐसी कारीगरी सीख रहे थे जिसमें उनकी रुचि थी। Story: Kiran Bedi Story Adaptation: Ananya Parthibhan Illustrations: M Kathiravan Music: Acoustrics (Students of AR Rahaman) Translation: Madhu B Joshi Narration: Kiran Bedi

×
किरण बेदी, तिहाड़ जेल Learn Hindi  - Story for Children