सबसे पहला घर: Learn Hindi - Story for Children and Adults

हिंदी   |   05m 18s

Long ago, when people lived in caves, two friends decided to build their own house. In this folktale from Arunachal Pradesh, India, we learn how the first house was built. सबसे पहला घर लेखिका: नबनीता देशमुख दुनिया का पहला घर बहुत, बहुत समय पहले दो मित्र, किंदरू-लालिम और किंचा लाली-दाम ने बनाया था। उन दिनों, लोग गुफाओं में रहते थे और उन्हें पता ही नहीं था की घर कैसा होता है। एक दिन, किंदरू ने कहा, “ओ लाली, मैं इन अँधेरी गुफाओं में रह कर तंग आ गया हूँ। क्यों न हम जंगल में एक घर बना लें?” “बहुत ही अच्छा विचार है!” लाली खुशी से चिल्लाया। “चलो, अपने दूसरे जानवर मित्रों से पूछें कि मज़बूत घर कैसे बनाया जाये!” लाली और किंदरू घने जंगल में पहुंचे। सबसे पहले उनको एक हाथी मिला। “हाथी राजा क्या आप हमें बता सकते हैं की घर कैसे बनाया जाता है,” उन्होंने पूछा। हाथी ने ज़ोर से चिंघाड़ते हुए कहा, “मेरी टाँगों जैसे मज़बूत और मोटे लकड़ी के लट्ठे काट कर मज़बूत खम्बे बनाओ!” दोनों मित्रों ने एक पेड़ काटकर उसकी लकड़ी से मोटे-मोटे खम्भे बना लिये। तभी वहाँ से रेंगता हुआ एक साँप निकला और बोला, “मेरे जैसे पतले और लम्बे-लम्बे डंडे ढूंढ़ लाओ!” किंदरू और लाली गए और पास के झुरमुट से बाँस काट कर ले आये। बाँसों को पीठ पर लादे हुए जब वे लौट रहे थे, उन्होंने मिथुन नाम के भेंस जैसे दिख रहे जानवर को देखा। “क्या तुम हमें घर बनाना सिखाओगे?” लाली ने उससे पूछा। “मैं बहुत दुखी हूँ और ज्य़ादा बात नहीं करना चाहती। पर मैं तुम्हारी मदद करूँगी। देखो, एक बाघ ने मेरे पति को मार खाया। तुम लोग उनकी मज़बूत हड्डियों जैसे जोड़ लगा कर छत का ढांचा बना लो,” मिथुन ने अपने मरे हुए साथी के शरीर की ओर इशारा करते हुए कहा। लाली और किंदरू ने बाँस जोड़-जोड़ कर ज़ल्दी से छप्पर का ढांचा बना लिया। अब उन्हें प्यास लगी और वे पास के नदी की ओर चल पड़े। एक सुन्दर सी मछली तैरती हुई उनके पास आयी और फुसफुसायी, “मैंने दूर से देखा कि तुम लोग घर बना रहे हो! ढेर सारे पत्ते इकट्ठे करके मेरी पीठ की पपड़ियों की तरह उनको एक के ऊपर एक रख कर छत पर बिछा लो। तुम्हारा घर बारिश और धूप से बचा रहेगा।” किंदरू और लाली को अब अच्छी खासी सलाह मिल चुकी थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से घर बनाकर पूरा किया। जब घर बन कर पूरा हुआ, उन्होंने जंगल के जानवरों को उसे देखने के लिए बुलाया। “तुम दोनों ने कितना शानदार घर बनाया है!” सभी जानवरों ने कहा। “यह घर केवल हमारा नहीं हैं, आप सबका भी है क्योंकि तुमने इसे बनाने में हमारी मदद की है!” ये कह कर भावुक किंदरू और लाली ने ख़ुशी से अपने नए घर में प्रवेश किया। और इस तरह बना था, पहला घर, भारत के पूर्व हिस्से में बसे राज्य में, जिसे आज अरुणाचल प्रदेश के नाम से जाना जाता है। Story: Nabanita Deshmukh Illustrator: Phidi Pulu Animation: BookBox Translation: Rajesh Khar Narration: Sweta Sravan Kumar (BookBox) Music: Rajesh Gilbert

×
सबसे पहला घर: Learn Hindi - Story for Children and Adults