ज़िंदगी हर मोड़ पर हमारे सामने चुनौतियां रखती है. पर जो लोग उन चुनौतियों को पार कर जाते हैं वो जीवन में सफलता पाते हैं. रूपिंदर कौर ने भी जीवन के हर मोड़ पर चुनौतियां का सामना किया. उन्हें ज़िंदगी ने कई बार हराने की कोशिश की. पर हर बार वे हर मुश्किल को हराकर अपनी हिम्मत से आगे बढ़ती रही. रूपिंदर कौर जब छोटी थी तब उनके पिता ने उन्हें गलत तरीके़े से छूने की कोशिश की. इस घटना ने रूपिंदर को अंदर तक हिलाकर रख दिया और जब ये बात उन्होनें अपनी मां को बताई. तो उनकी मां ने घर छोड़ने का फैसला किया. अब रूपिंदर की मां को घर की ज़िम्मेदारी संभालनी थी. इस दौरान उन्होनें रूपिंदर को पढ़ने भी भेजा. पर रूपिंदर बस दसवीं तक अपनी पढ़ाई पूरी कर पाई. उसके बाद उनकी शादी हो गई. पर शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनके पति का extra marital affair है. जिससे उन्हें काफी दुख पंहुचा. पर समाज के ताने के कारण वह अपने पति को छोड़ नहीं पाई. पर थोड़े समय बाद उन्होनें ये फैसला किया कि वो अपनी पति का घर छोड़ देगीं. जिसके बाद उन्होनें अपने बच्चे की जिम्मेदारी ली और घर चलाने के लिए नौकरी करना शुरु कर दिया. धीरे-धीरे रूपिंदर की मेहनत से उनके सारे सपने सच होते गए. आज रूपिंदर एक टीवी चैनल में एंकर हैं. इस जोश Talk में देखिये कि कैसे रूपिंदर हर चुनौती को पार कर जीत हासिल की.
लॉग इन करें
लॉगिन से आप मातृभारती के "उपयोग के नियम" और "गोपनीयता नीति" से अपनी सहमती प्रकट करते हैं.
वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करें
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.