हम सब सपने देखते हैं. पर जो लोग अपने सपनों को पूरा करने की ज़िद करते हैं वहीं आगे बढ़ते. शौर्य ने भी ज़िद की. ज़िद आगे बढ़ने की. कुछ करके दिखाने की. शौर्य ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. जीवन में इस घटना के बाद शौर्य को अंदाज़ा हो गया था कि जो करना है उन्हें अकेले करना है. उन्हें हमेशा से ही Business मे दिलचस्पी थी. जिसके चलते उन्होनें कई Startup भी शुरु किए. पर उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होनें अपनी ज़िद को नहीं छोड़ा. इस बार उन्होनें Jobkhabri नाम के एक Startup की शुरुआत की. जो आज लाखों का Business बन चुका है. इस जोश Talk में देखिये कि कैसे शौर्य गुप्ता ने हर Failure को हराकर जीत हासिल की.
लॉग इन करें
लॉगिन से आप मातृभारती के "उपयोग के नियम" और "गोपनीयता नीति" से अपनी सहमती प्रकट करते हैं.
वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करें
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.