बिना किसी कोचिंग के भी UPSC Exam जैसी बहुत सी कठिन परीक्षाएं निकाली जा सकती हैं। इस बात को सही साबित किया जम्मू के IPS अफसर संदीप चौधरी ने। पंजाब के रहने वाले संदीप ने अपनी ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री की पढाई कभी निरंतर कॉलेज जाकर नहीं बल्कि IGNOU से डिस्टेंस लर्निंग द्वारा ही की। 12वीं की परीक्षा के दौरान संदीप के पिता का निधन हो गया था जिस कारण उन्हें आगे की पढाई के लिए ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाने पड़े और खुद अपना खर्च निकाला। संदीप ने पढाई करने के लिए जो मुश्किलें देखीं वे नहीं चाहते थे कि कोई और भी उन सब से गुज़रे इसलिए उन्होंने जम्मू में \"ऑपरेशन ड्रीम्स\" की शुरुवात करि जहां वे लोगों को कम्पटीशन की परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कराते हैं। इनकी प्रेरक कहानी जानने के लिए देखें यह जोश Talk।
लॉग इन करें
लॉगिन से आप मातृभारती के "उपयोग के नियम" और "गोपनीयता नीति" से अपनी सहमती प्रकट करते हैं.
वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करें
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.