विकलांगता से IAS Topper तक की कहानी – Ira Singhal Success Story In Hindi Ira Singhal उन IAS story में से एक है जिनकी कहानी आपको रोज़मर्रा में सुनने को नहीं मिलेगी| Ira Singhal की ये कहानी है जोश और हिम्मत की,उनके IAS Topper बनने तक के सफर की Ira Singhal ने 2010 में ही सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी और वे IRS पद पर नियुक्ति कीहकदार थी लेकिन शारीरिक रूप से विक्लांग होने के कारण डिपार्टमेंट ने उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी| लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंनेCAT मेंमामला दर्ज कराया | CAT का फैसला Ira Singhal के पक्ष में आया और उन्हें IRS पर नियुक्त किया गया| कई मुसीबतों के बावजूद Ira Singhal ने प्रयास जारी रखा और फिर से सिविल सेवा की परीक्षा दी| उन्होंने Civil Service Exam में Top कर, फिरसे यह साबित कर दिया कि भले ही वे शारीरिक रूप से थोड़ी कमज़ोर है लेकिन मानसिक रूप से वे बेहद शक्तिशाली है| उनके 3 बार जी जान लगा के कोशिश करने के बाद हर बार IRS मिला पर उनका aim क्लियर था की उन्हें IAS ही बनना है और Ira ने लगातार बिना हिम्मत हारे कोशिश करी और 4th attempt में IAS बनने का goal achieve किया | Ira Singhal महिलाओं, बच्चों और शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहती है| वे बचपन से ही समाज के लिए कुछकरना चाहती थी| आज हमें Ira Singhal जैसे लोगों पर गर्व होता है, जो की यह साबित कर देते है कि –नामुमकिन कुछ भी नहीं| Nothing is Impossible. Ira Singhal ने यह साबित किया है कि उनके बुलंद हौसलों के आगे मुसीबतें और रुकावटें बहुत कमजोर हैं|
लॉग इन करें
लॉगिन से आप मातृभारती के "उपयोग के नियम" और "गोपनीयता नीति" से अपनी सहमती प्रकट करते हैं.
वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करें
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.