Veena

Veena मातृभारती सत्यापित

@veenarajput141707

(696)

169

315.4k

1.1m

आपके बारे में

Hey, reading is the best exercise for brain So Keep reading

Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
2 महीना पहले

खुद को रोक लूं यही, समझदार हूं थोड़ी समझदारी दिखाऊं। मानता नहीं दिल यह भी बता दो कैसे मनाऊं ? सिर्फ उसे चाहता है, जिसकी चाहत मैं चाह कर भी कभी पा ना पाऊं।

-Veena

और पढ़े
Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
2 महीना पहले

गलत को गलत नहीं मानता दिल, प्यार में अंधा होता है। खुदा भी उसे समझा ना पाए, जो प्यार में बंधा होता है।

-Veena

Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
2 महीना पहले

तड़प भी आज मेरे लिए तड़पी, आंसू तो नदियों ने भी बहाए होंगे। पता चला उन्हें हम अकेले थे, अपने ही पानी से समंदर भी नहाए होंगे।

-Veena

और पढ़े
Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
2 महीना पहले

न जाने कैसा मोड़ आया है, जहां देखती हूं खुद को अकेला पाया है। जो कहते थे जिंदगी भर साथ निभाएंगे, उन्होंने दुनिया की भीड़ के लिए हमें ठुकराया है।

-Veena

और पढ़े
Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
4 महीना पहले

आंसुओं का दरिया सूख गया दिल के भीतर, आंग कुछ ऐसी लगा दी अपनों ने जिंदगी में।

-Veena

Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
4 महीना पहले

जिंदगी मे ये कैसा मोड आया है, किसी को आसपास ना पाकर दिल घबराया है‌। उम्रभर हर किसी का अकेलापन दूर किया हमने, और खुद को हर मोड पर
अकेला पाया है।

-Veena

और पढ़े
Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ रात्रि
6 महीना पहले

दिल को दिल ने आवाज़ दी है,
सुन लेना बिन बोले।
कल नया सवेरा नए रिश्ता लेकर आएंगा,
रात भी आज ही बीत रही हैं हौले हौले।

-Veena

और पढ़े
Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
6 महीना पहले

एक जंग सी छिड़ी है दिल और दिमाग में,
दिमाग की सुने तो मतलबी, दिल की सुने तो पागल कहलाएंगे।

-Veena

Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ संध्या
7 महीना पहले

आसमां पसंद हैं मुझे, पर कैसे तोड़ू उस ज़मीन का दिल जिसने जन्म दिया।

-Veena

Veena मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी शुभ प्रभात
8 महीना पहले

कसक दिल का रोग बन जाती है, चाहत जन्मों का भोग बन जाती है। मोहब्बत से नफ़रत कैसे करें यारों, ख्यालों में उन्हें साथ ले आतीं हैं।

-Veena

और पढ़े