The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
@veenarajput141707
169
315.4k
1.1m
Hey, reading is the best exercise for brain So Keep reading
खुद को रोक लूं यही, समझदार हूं थोड़ी समझदारी दिखाऊं। मानता नहीं दिल यह भी बता दो कैसे मनाऊं ? सिर्फ उसे चाहता है, जिसकी चाहत मैं चाह कर भी कभी पा ना पाऊं। -Veena
गलत को गलत नहीं मानता दिल, प्यार में अंधा होता है। खुदा भी उसे समझा ना पाए, जो प्यार में बंधा होता है। -Veena
तड़प भी आज मेरे लिए तड़पी, आंसू तो नदियों ने भी बहाए होंगे। पता चला उन्हें हम अकेले थे, अपने ही पानी से समंदर भी नहाए होंगे। -Veena
न जाने कैसा मोड़ आया है, जहां देखती हूं खुद को अकेला पाया है। जो कहते थे जिंदगी भर साथ निभाएंगे, उन्होंने दुनिया की भीड़ के लिए हमें ठुकराया है। -Veena
आंसुओं का दरिया सूख गया दिल के भीतर, आंग कुछ ऐसी लगा दी अपनों ने जिंदगी में। -Veena
जिंदगी मे ये कैसा मोड आया है, किसी को आसपास ना पाकर दिल घबराया है। उम्रभर हर किसी का अकेलापन दूर किया हमने, और खुद को हर मोड पर अकेला पाया है। -Veena
दिल को दिल ने आवाज़ दी है, सुन लेना बिन बोले। कल नया सवेरा नए रिश्ता लेकर आएंगा, रात भी आज ही बीत रही हैं हौले हौले। -Veena
एक जंग सी छिड़ी है दिल और दिमाग में, दिमाग की सुने तो मतलबी, दिल की सुने तो पागल कहलाएंगे। -Veena
आसमां पसंद हैं मुझे, पर कैसे तोड़ू उस ज़मीन का दिल जिसने जन्म दिया। -Veena
कसक दिल का रोग बन जाती है, चाहत जन्मों का भोग बन जाती है। मोहब्बत से नफ़रत कैसे करें यारों, ख्यालों में उन्हें साथ ले आतीं हैं। -Veena
लॉग इन करें
लॉगिन से आप मातृभारती के "उपयोग के नियम" और "गोपनीयता नीति" से अपनी सहमती प्रकट करते हैं.
वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करें
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser