હું ઉપેન ઝાલા દર્દ ને શબ્દ નું રુપ આપુ છું.

जो व्यक्ति सबसे पहले क्षमा मांगता है,वह सबसे ज्यादा बहादुर है!
जो सबसे पहले क्षमा करता है,वह सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।
|| शुभ प्रभात || जय हिन्द ||

और पढ़े

सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है,
परवाह इंसान उसे अपना समझ कर भूल कर लेता है.
|| शुभ प्रभात || जय हिन्द ||

किसी की याद में हम नहीं लिखते
हां जब हम लिखते हैं तो
किसी की याद जरूर आती है.
उपेन

अभिमान की ताकत फरिश्तों को भी शैतान बना देती है,
और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देती है.
|| शुभ प्रभात || जय गुरुदेव ||

और पढ़े

सहारे इंसान को खोखला कर देते है
और उम्मीदें कमज़ोर कर देती है
अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू कीजिए आपका
आपसे अच्छा साथी और हमदर्द कोई नही हो सकता.
|| शुभ प्रभात || जय हिन्द||

और पढ़े

दिखावे से दूर, हकीकत से वास्ता हो
ज़िन्दगी सरल हो भले ही कठिन रास्ता हो.
|| मंगल प्रभात || जय महादेव ||

किसी को कमजोर मत समझो
तकदीर को बदलने में वक़्त नहीं लगता।
|| शुभ प्रभात || जय महादेव ||

अपने हाथ से हुए पुण्य और
किसी दूसरे से हुए पाप
की चर्चा किसी से न करें
यह अपने चरित्र की परीक्षा है.!!
|| शुभ प्रभात || जय हिन्द ||

और पढ़े

हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता,
बुझ जाता है दीपक अक्सर तेल की कमी के कारण,
हर बार कसूर हवा का नहीं होता.......!!!
|| शुभ प्रभात || जय बजरंगबली ||

और पढ़े

जाया ना कर अपने अलफाज हर कीसी के लिए
बस खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है !