The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
jiyo too aaj jiyo kal ki fiker chod doo
आज मैंने अपने हाथों में वह लकीर देखिए सच कहूं तो इससे अच्छी ना कभी मैंने अपनी तकदीर देखी है क्या जिक्र करूं उस लम्हे का......{हाय!} जिस लम्हे में मैंने अपने यार की तस्वीर 🖼️देखी है😊✨
हमारी हर तकलीफ परवाने बन कर रह गए। लफ्ज़ से निकले हर शब्द बहाने बनकर रह गए। or..... जिस जमाने में हम इश्क किया करते थे । वह शख्स अब तो जमाने बनकर रह गए।
हमारा और उनका कुछ तो वास्ता था। उनसे मिलने का बस यही एक रास्ता था। उस वक्त तो मुकद्दर को भी खेल खेलना था। बिन मौसम बरसात जो होना था। दिल भी कह रहा था और मुकद्दर का भी इशारा था। हमारे नैनो का उनके नैनो से कुछ रिश्ता पुराना था। हमको भी कुछ कहना था..... उनको भी कुछ कहना था...... कहने को मौका ही कहां मिला की उनकी निगाहों ने हमसे कह दिया उन्हें बस मरते दम तक हमारे संग रहना था। ~siya Tiwari ✨
किसी ने मुझसे पूछा कि किसी को चाहने के लिए उसमें क्या खुबियां होना चाहिए। मैंने कहा.... रुप, रंग, खुबियों में तो कोई भी खो जाता है और...... रही बात प्यार कि तो मेरे ख्याल से , प्यार तो बिन देखे भी हो जाता है।😊
सावन की पहली बरसात 💦 आज कुछ ऐसी बात हुई, सावन की पहली बरसात हुई बारिश की बूंदों ने हमें कुछ ऐसे भी गया ।लगा जैसे...... कोई अपना है हमारे लिए खूब रोया । खुदको मैंने कुछ इस तरह हंसाया। मानो। जैसे....... सोलह सिंगार से हो किसी ने दुल्हन सजाया। अपने सारे दुखों को पी गई मैं अपने सारे आंसुओं को सी गई मैं मानो..... रेशम से बनी हुई कोई रात हो हुई आज कुछ ऐसी बात हुई सावन की पहली बरसात हुई। by"~siya Tiwari ✨
इश्क हर किसी के मुकद्दर में नहीं होता मुलाकात तो होता है पर बात नहीं होता एहसास तो होता है एहसास नहीं होता जिनको मिलता है....... उनको कभी एहसास नहीं होता🎭 or" जिनको एहसास होता है..........✨ उनको कभी प्यार का साथ ही नहीं होता💔
लॉग इन करें
लॉगिन से आप मातृभारती के "उपयोग के नियम" और "गोपनीयता नीति" से अपनी सहमती प्रकट करते हैं.
वेरिफिकेशन
ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त करें
Copyright © 2022, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser