Satender_tiwari_brokenwordS

Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित

@shabdonkikahani8991

(132)

14

31.2k

130.5k

आपके बारे में

Itsme_stb my Instagram Id and youtube channels Series Bachpan - On YouTube Author of चोरी या पहेली Coauthor - ala rasi, Colour my dreams, घर की ओर

Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया English कविता
2 साल पहले
Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी कविता
2 साल पहले

बस इतनी सी ज़िन्दगी!!!

हकीकत से रूबरू कहीं
तो कहीं ख्वाबों में दिखती
मन के उलझे सवालों में कहीं
तो कहीं जवाबों में दिखती
दिल मे एक पीड़ा को छुपाये
तो कहीं मुस्कुराहट में झलकती
कहीं उम्मीदों में भिखरी हुई
तो कहीं खुद में सिमटी हुई
बस इतनी सी ज़िन्दगी।।

©सतेंदर तिवारी (ब्रोकेन्वोर्डस)

और पढ़े

दो पल ठहर कर सोचा अपने बारें में
दो पल बहुत से घाव भर गए।।

Itsme_stb

-Satender_tiwari_brokenwordS

Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी कविता
2 साल पहले

विज्ञान और मोहब्बत

किसी प्रयोगशाला में नहीं
समाज के सामने अक्सर
कभी अपनों के बीच
कभी अपनों से दूर
साबित करनी पड़ी है
मोहब्बत विज्ञान सी लगती है।।

किसी ने खुद पे आजमाया
किसी ने प्रयोग किसी पे किया
कभी सफल रहा परीक्षण
तो कभी फिर दोहराया गया
तो कभी विफल ही हुई है
मोहब्बत विज्ञान सी लगती है।।

दिलों में कम, मापडंडों में ही रही
मोहब्बत हमेशा प्रयोगों में ही रही
हर दिन नयी खोज सी लगती है
मोहब्बत विज्ञान सी लगती है।।
(Instagram/itsme_stb)

©सतेंदर तिवारी (ब्रोकेन्वोर्डस)

और पढ़े
Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया English कविता
2 साल पहले
Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया English सुविचार
2 साल पहले

please follow

Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया English कविता
2 साल पहले
Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी कविता
2 साल पहले

हम फिर जीतेंगे!!

फिर से वही वक़्त लौट कर आया है
इस बार तैयारियाँ इसकी थोड़ी ज़्यादा हैं
तो क्या हुआ हम डरेंगे नहीं
और हार तो मानते ही नहीं ।।

जितनी भी कोशिश करले कोरोना
हम साथ मिलकर लड़ेंगे इससे
और ये फिर एक बार हारेगा
हम फिर एक बार जीतेंगे इससे।।

घर पे रह सके जितना उतना रहना है
साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना है
चेहरे पे मास्क लगाकर डट कर लड़ेंगे
साथ मिलकर हम फिर इससे जीतेंगे।।

जज़्बा है हममे लड़ने का इससे ज्यादा
ये शायद कोरोना को अभी पता नही है
इसे घमंड है अपनी ज़रा सी ताकत पर
और हमारी हिम्मत का इसे पता नहीं है।।

ये फिर से हारेगा हम फिर से जीतेंगे
इन्हीं हसलों संग साथ मिलकर लड़ेंगे
अभी दूरियाँ बनाकर चलो हम लड़ते हैं
बस डरना नहीं सब मिलकर कहतें हैं।।

@instagram/Itsme_stb

और पढ़े
Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया English कविता
2 साल पहले

follow

Satender_tiwari_brokenwordS मातृभारती सत्यापित कोट्स पर पोस्ट किया गया हिंदी कविता
3 साल पहले

बदल कर तो देखो
मौसम भी तो बदलता है
कुछ वक्त ठहर कर एक सा
फिर कुछ अलग निखरता है
और इस बदलाव का इंतज़ार
सोचो हर प्राणी करता है
बदल कर तो देखो
मौसम भी तो बदलता है !!

कहीं पेड़ों पे नए पत्ते लिए
कहीं पंछियों का बसेरा बनता है
बदलाव नियम है प्रकृति का
और इस नियम में ये रंगता है
सूरज की नई किरण के संग
सवेरा नई खुशियों का बुनता है
बदल कर तो देखो
मौसम भी तो बदलता है !!

©satender_tiwari_brokenwords
【Itsme_Stb/instagram &Youtube】

और पढ़े