હું એટલા માટે હંમેશા ખુશ રહી શકુ છુ કારણ કે, હું મારી સરખામણી ફકત મારી સાથે જ કરુ છુ..

जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है। #happy wali savar

बहोत अंदर तक जला देती है,

वो शिकायतें जो बयाँ नही होती..

यु उम्र कटी दो अल्फाजो मे एक आस मे , एक काश मे

एक साथ चार कंधे देख कर ज़हन में आया....एक ही काफी था
अगर जीते जी मिला होता.

*Nice line.......*

एक मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाला (कुम्हार) ईश्वर से कहता है....._
_"हे प्रभु तू भी एक कलाकार है और मैं भी एक कलाकार हूँ,_
_तूने मुझ जैसे असंख्य पुतले बनाकर इस धरती पर भेजे हैं,_
_और मैंने तेरे असंख्य पुतले बना कर इस घरती पर बेचे हैं।_
_पर ईश्वर उस समय बड़ी शर्म आती है, जब तेरे बनाये हुए पुतले आपस में लड़ते हैं_,
_और मेरे बनाये हुए पुतलों के सामने लोग शीश झुकाते हैं"_..
*ध्यान से पढ़े कितना बड़ा सच है.* jsk

और पढ़े