Shamsan Ghat (True Haunting Story) books and stories free download online pdf in Hindi

शमसान घाट (सच्ची भुतिया कहानी )

ठंड का मौसम रिमझिम बरसात | और समय समय पर चमकती बिजली | एक अलग ही खामोशी को दरशा रही थी | मैं खिड़की के सामनें बैठा | हाथ को खिड़की से बाहर कर | बारिश के पानी के साथ खेल रहा था | बारिश के पानी की कुछ महीन बुँदे मेरे चेहरे पर पड़ रही थी | मैं अपनी आँखें बंद कर उस पल का आनंद ले रहा था | और उस खामोशी

में मेंढको की आवाज | एक अलग ही एहशास दिला रही थी | कुछ देर युँही बैठनें के बाद मै सोनें के लिए चला गया | मिट्टी का घर और छत से टपकता पानी | एक अहम समस्या थी | मैं पलंग पर बैठा नीचे की तरफ देखने लगा | जमीन कई जगहों से गिला था | जहाँ जहाँ से पानी टपक रहा था | मैं अपनी माँ को देखते हुए बहुत ही अजीब महशुश कर रहा
था | क्युँकी वह जमीन पर सोती थी | पर उस वक्त मेरी ऊमर उतनी थी भी नही की मैं जिम्मेदारी उठा सकुँ | अकसर मेरी माँ का तबेयत खराब रहता था | और उनकी हालत मुझे देखा नही जाता था | पर मैं कुछ कर भी नही सकता था | पर मै रोज रात को सोनें से पहले अपनी माँ का पैर दबा कर ही सोता था | तो ईसिलिए मैं नीचे उतरा कर अपनी माँ का पैर दबाने लगा | कुछ देर बाद मेरी माँ की
आँख खुली मुझे पैर दबाते हुए देखकर | वो मुझे बोली की बेटा जा सोजा सुबह स्कुल भी जाना है | थोड़ी देर बाद मै उठकर सोने के लिए पलंग मे चला गया | तकीये में सर रखने के बाद मुझे कब नींद आई पता नही | फिर आधी रात को मेरी प्यास की वजह से नींद खुल गई | मै उतरा और पानी पीने के बाद फिर से सोने लगा | जिसके बाद मैं सुबह
ही उठा | बाहर को निकला तो देखा पड़ोस में रहनें वालें बुढ़े चाचा जो बहुत टाईम से बिमार चल रहे थे | वो डेथ कर चुके थे | उनके घर का माहौल काफी खराब था | शाम हुई तो ऊनकी अंतिम यात्रा की तैयारी होने लगी | उनके शव को गाड़ी में लोड करवा लिया गया | और थोड़ी ही देर में हमलोग शमसान घाट की ओर रवाना हो गए |

शाम का वक्त और बदन हिला देने वाली ठंड | ऊपर से तेज चलती गाड़ी जो ठंड को और भी बढ़ा रही थी | साँय साँय करती ठंड हवाएँ मेरे बदन को एकदम हिला रखी थी | मैं हाथ में हाथ बाँधकर ठंड को झेले जा रहा था | काफी देर खड़े रहनें के कारण मेरे पैरो में झिनझिनाहट हो गई थी | पैर सुज गए थे |


शमशान घाट पहुँचते साथ | मैं गाड़ी से कुद गया | और एक साईड जाके खड़ा हो गया | और गाड़ी की तरफ देखनें लगा | सभी लोग गाड़ी से उनकी लाश को उतार रहे थे | किसी कारण वश उनके चेहरे से कपड़ा थोड़ा हट गया था | और मैंने जो देखा क्या ही बताऊँ

आँख और मुँह एकदम खुला हुआ | और पुरा चेहरा सफेद दिख रहा था | उनके मुँह से एक तरल पदार्थ बह रहा था | जिसे लार कहते है |


जब उनकी लाश को बड़ी मशक्कत के साथ उतार लिया गया तो | उनकी लाश को मेरे सामनें रख कर वह लोग | चीता की तैयार करनें लगे | मेरी नजर जब बुढे चाचा पर पड़ी तो मेरी साँसे एकदम से अटक गई | ईतने पास से उनका वह डरावना चेहरा देख मेरा पुरा बदन सिहर उठा और मै तुरंत वहाँ से दुर हट गया | और एक पेंड़ के नीचे खड़ा होकर उन्हें देखता रहा | मेरी ऊँगली में जलन हो रहा था | और मैं कुछ टपकता हुआ भी महशुश कर रहा था | जब मैंनें अपनी ऊँगली देखा तो | पाया की ऊँगली से खुन निकल रहा है | जो काफी देर से टपक रहा था |

मैंनें जमीन से कुछ महीन बालु उठाकर अपनी ऊँगली पर रगड़ लिया जिस्से खुन निकलना थोड़ा कम हो गया | अकेले पेंड़ के नीचे खड़ा था मैं | और मेरे पीछे से किसी के फुसफुसाने की आवाजें आ रही थी | एैसा लग रहा था चार पाँच लोग हल्की आवाज में कुछ बातें कर रहे हो | मैं पीछे मुड़कर देखना चाहा की कौन है | जब मुड़ा तो देखा की दुर दुर तक कोई नही है | फिर एक झटके से जब मैं बुढे़ चाचा की और देखा तो ?

मेरी आँख खुली तो देखा आस पास के
कुछ लोग मुझे घेर कर खड़े हुए है | मै एकदम हैरानी से उन सब की ओर देखता रहा और पुछा के मैं तो शमशान घाट में था यहाँ कैसे आ गया | मेरा ये सवाल सुनकर वह लोग कहनें लगे की जब हमलोग चाचा का शव को उठानें आए तो देखे की तुम पेंड़ के नीचे बेहोश पड़े हो | चाचा के अंतिम संस्कार कर हमलोग तुम्हें तुम्हारे घर ले आए | रात भर

तुम्हारी माँ सोई नही थी | फिर मैं रात की वो घटना याद कर उन्हें बतानें लगा की मैं जब पेंड़ के नीचे खड़ा हुआ था | तो मुझे एैसा लगा के कोई मेरे पीछे खड़े होकर फुशफुशा के बात कर रहा हो | पर जब मैं मुड़कर देखा तो वहाँ कोई भी नही था | और फिर जब एक झटके से मैंने चाचा की तरफ देखा तो मुझे एैसा लगा की उन्होनें अपनी पलके झपकाई ये देखकर मुझे क्या हुआ पता नही |



फिर उन्हीं में से एक आदमी की नजर मेरी ऊँगली पर पड़ी |
और बोला की शमशान घाट में खुन की एक बुँद भी नही गिराना चाहिए | ईनसे वहाँ पर मौजुद आत्माएँ जाग्रीत हो जाती है | हो न हो तुम्हारा सामना किसी बुरी आत्मा से ही हुआ होगा ये बाद वह कहते हुए कुछ मंत्रो का उच्चारण करने लगा और और मेरे ऊपर जल झिड़क कर चले गया |


उसके बाद धिरे धिरे कर सभी लोग चले गए | मैं एकदम सहमा हुआ बिस्तर ओढ़ के पलंग पर बैछा हुआ था | मेरी माँ खाना लाकर मुझे दी पर मुझे भुख नही थी | फिर भी माँ की जिद के चलते थोड़ा सा खाना खाया और सोनें लगा | पर आज मुझे नींद नही आ रही थी | तकिये में लेटे लेटे मैं वही सब सोच रहा था | जब घड़ी पर टाईम देखा तो 1 बजे के करीब टाईम हो रहा था | पर मुझे नींद कहाँ मानों नींद एकदम से उड़ गई हो |


मैं सोनें की कोशिश करने लगा | मन को एकदम साँतकर मैं सोनें की कोशिश करनें लगा | और थोड़ी ही देर में मुझे नींद के झोकें आनें लगे और मैं हल्की नींद में सोया हुआ था मेरे दिलो दिमाग में वही सब बातें मंडरा रही थी |


मैंने देखा की मैं उस पेंड़ के नीचे खड़ा हुआ हुँ | और उस बुढ़े चाचा का डरावना चेहरा मेरे ही तरफ है | चाचा की आँखों की पुतली एकदम सफेद उपर की तरफ चढ़ी दिख रही थी | उनका मुँह पुरी तरह से खुला हुआ था | मेरे पीछे से कीसी की फुशफुशानें की आवाज आ रही थी | जब मैं वहाँ मुड़कर देखा तो वहाँ कोई भी नही था और एक झटके से चाचा की तरफ देखनें पर एैसा लगा की मानों उन्होंनें

अपनी पलके झपकाई हो | और उस टाईम एैसा भी लग रहा था की मानों कोई मेरा पैर पकड़कर जमीन में धँसानें की कोशिश कर रहा हो | मेरे कानों में फुशफाशानें की आवाज लगातार आ रही थी | ईसिलिए मैं उठकर बैठ गया | और नीचे अपनी माँ की तरफ देखनें लगा वह गहरी नींद में थी मुझे उन्हें उठानें का मन नही कर रहा था | पर डरके
मारे मुझे नींद भी नही आ रहा था | ईसिलिए मैं अपनी माँ को उठाकर बता दिया की मुझे डर लग रहा है | शमशान घाट की सारी बातें मुझे याद आ रही है | मेरी माँ ने मुझे नीचे अपनें पास बुला लिया और मै अपनी माँ से चिपक कर सो गया | मेरी माँ मेरे सर में हाथ फेर कर कहनें लगी की ईतना बड़ा हो गया है फिर भी डर रहा है | जादा नही सोचना चाहिए लंद फंद बातें सो जा | मै आँख बंद करता हुँ तो मानों लगता है की कोई अनजान साया मेरे सामनें आ रही हो |


खैर मै अपनी माँ के सामनें था ईसिलिए मुझे जादा डर नही लगा और मेरी माँ मेरे सर में हाथ फेर रही थी | मुझे कब नींद आया पता ही नही चला


उस दिन के बाद से मैं कभी भी अकेले किसी के साथ शमशान घाट नही जाना चाहा




अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED