किस्से कोरोना के Heena_Pathan द्वारा सामाजिक कहानियां में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

किस्से कोरोना के

नमस्कार पाठक मित्रों हम आपको किस्से कोरोना में आपको कोरोना से जुड़े किस्से बताएगे ! मानवता के ऊपर सबसे बड़े संकट के रुप में मंडरा रहे कोरोना महामारी को हराने के लिए डॉक्टर अचानक से एक योद्धा के रुप में समाने आए है। देश की बदहाल हेल्थ सिस्टम में काम करने वाले सरकारी डॉक्टर और वहां का स्टॉफ आज संकट से इस सबसे बड़े दौर में हमारे सामने एक हीरो के रुप में सामने आए है। पिछले लंबे समय से अक्सर आलोचना के केंद्र में रहने वाले डॉक्टर जिनको आमतौर पर एक विलेन के रूप में देखा जाता था वह आज एक ऐसे योद्धा की तरह लड़ रहे है जिससे उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती है
कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मदद कर रहे है हमारे देश के सफाई कर्मचारि और डॉक्टर और वह लोग जो आज इस देश के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा कर रहे है ! डॉक्टर आज हमारे और पुरी दुनिया के लिए वरदान सवरूप है। इस बीमारी से पुरी दुनिया में हाहाकार मचा है। आज उन डॉक्टर और सफाई कर्मचारीयों को शत् शत् जो इस समय में अपना घर परिवार छोड़ कर दिन रात देश की सेवा कर रहे है ! उन लोगों को भी कुछ लोग तिरस्कार कर रहे उन्हीं योद्धा कि कहानी आपको बताए गे.कुछ यौद्धा इतिहास में दर्ज नही होते उन्हीं योद्धा ओं कि कहानी और एक आम आदमी इस महावारी से कैसे लड़ता है! इस महामारी ने कही नुकशान हुए और हमें जीवन की सीख भी कई दी है बहुत कुछ सिखाया भी है वहीं कई दर्दनाक घटनाए भी देखने मिली है ! देश में कई मजदूर घर वापसी मैं जान गवा बैठे हैं तू कहीं घर भी लौटे हैं ऐसे ही एक मजदूर की कहानी है एक मूर्तिकार है अपने गांव लौटने का संघर्ष कई जगह से मदद
ना मिलने से खुद अपनी बाइक को यात्रा का साधन बनाकर बाइक पर वह बैठने की सुविधा भी कर कर अपने परिवार के 9 सदस्यों के साथ अपने गांव वापस करता है 4 दिन में इंसान के लिए जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तब वह संघर्ष है कोई ना कोई द्वार जरूर खोल देता है अपने मेहनत और जुनून से.
"गर्म मौसम में घड़े का ठंडा पानी कुछ और नहीं , है ये संघर्ष की कहानी कहानी उस मिटटी की जिसे गूंथा गया , पीटा गया और पकाया गया " यही हाल हमारे देश के मजदूरों का है जिन्होंने हमें ठंडक के लिए घर बनाकर दे दिए आज हम एसी कूलर पंखा लगाकर कोरोना और देश में बढ़ रहे लॉक डाउन लेकर टिप्पणीया कर रहे हैं और मजदूर कड़ी धूप में संघर्ष है अपने गांव अपने वतन घर वापसी से जूझता हुआ जुनून से बस अपने वतन लौटने का जुनून है उसी जुनून में वह कई तरह के नुस्खे जुगाड़ करके घर लौट रहे हैं और जो कमजोर है वह मर रहे हैं! कितने लोग ऐसे ही भूखमरी से और रोड दुर्घटना से मर गए हैं! ऐसे ही कहीं डॉक्टर से जुड़ी कहानियां और किस्से आपको अगले अध्याय में बताएंगे!