એક અડિયલ લેખક છું, મને વાંચવું પસંદ છે..કવિતા અને શાયરી મારી મનપસંદ છે..insta. I'd @ er_bhargav_joshi

मत बन बड़ा आदमी छोटेपन का मजा अनूठा होता है,

समंदर में मिलने से पहले ही नदी का पानी मीठा होता है !

तमन्ना है यही दिल की उसका दीदार हो जाये,

उसे देखूं मैं पल भर को उसी से प्यार हो जाये।

@बेनाम

जो बस चुका है सांसो में अब उसी की है बंदगी,

सवेरा उसकी मुस्कान हो तो नशा है ये जिंदगी ।


@बेनाम

वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते,

डरता है दिल उनकी रुसवाई से,
और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते।

और पढ़े

सब मुजको चाहते है ये शोहरत की बात है,

मै उसको चाहता हूं ये किस्मत की बात है।

@बेनाम

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..|

और पढ़े

सख़्त राहों में भी आसान सफर लगता है,

ये किसी अपने की दुवाओं का असर लगता है।

अध बसे नगर में अपने ख्वाब लेकर आए थे,
हर सवाल का गलत जवाब लेकर आए थे,


प्रेम की गली में सब शराब लेकर आए थे,
हम बहुत खराब थे किताब लेकर आए थे।

और पढ़े

कभी साथ बैठो,
तो कहूँ कि दर्द क्या है,


अब यूँ दूर से पूछोगे,
तो ख़ैरियत ही कहेंगे!

दिल एक है तो ...कई बार क्यो लगाया जाए ...

बस एक इश्क ही बहुत है ..अगर दिल से निभाया जाए.... 💕