खूबसूरत ठंड के मौसम में पूनम की रात है, आसमान में चांद चमक रहा है पर चांद की रोशनी धरती की सतह तक नहीं छू पा रही क्योंकि धीमे कोहरे ने उसका रास्ता रोका हुआ है, शहर की ओर जाने वाले दो लेन वाले रोड़ पर एक कार धीमे कोहरे के बीच आगे बढ़ रही है, रात के 10 बज चुके है, रोड लग भग सुनसान है, शायद कोहरे की वजह से । कार में पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश (उम्र 42), उसकी वाइफ रेखा और दो बेटे (12- 14 उम्र) जो पीछे बैठे हुए वीडियो गेम खेल रहे है, ये फैमिली अपने मामा के घर से डिनर पार्टी कर के घर की और वापस लौट रहे है । राकेश ड्राइव कर रहा है, कार सामान्य गति से शहर की ओर बढ़ रही है, रास्ते के आसपास झाड़ियां है, कुछ हरे भरे खेत है, चांदनी रात आसमान में थोड़े बादल और तारे, धीमे कोहरे के बीच का ये खूबसूरत नज़ारा और ये सफर बिल्कुल ऐसा लगता हे जैसे स्वर्ग की शेर कर रहे हो ।

1

कोहरा : A Dark Mystery - 1

" Chapter 1 - घना कोहरा " खूबसूरत ठंड के मौसम में पूनम की रात है, में चांद चमक रहा है पर चांद की रोशनी धरती की सतह तक नहीं छू पा रही क्योंकि धीमे कोहरे ने उसका रास्ता रोका हुआ है, शहर की ओर जाने वाले दो लेन वाले रोड़ पर एक कार धीमे कोहरे के बीच आगे बढ़ रही है, रात के 10 बज चुके है, रोड लग भग सुनसान है, शायद कोहरे की वजह से । कार में पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश (उम्र 42), उसकी वाइफ रेखा और दो बेटे (12- ...और पढ़े

2

कोहरा : A Dark Mystery - 2

Chapter- 2 : कनिष्क की घरवापसी[ दूसरे दिन सुबह 11 बजे ] पुलिस की एक गाड़ी रमेश कार के पास मौजूद है, कुछ पुलिस वाले वहां आस पास सर्च कर रहे है, *इंस्पेक्टर डी.डी.* खुद वहां पर हाज़िर हो कर तहकीकात कर रहे है कि आख़िर वहां हुआ क्या था । एक दूसरी पुलिस की गाड़ी वहां आकर रुकती है, उसमें में से सब इंस्पेक्टर बाहर आता, वो इंस्पेक्टर डी डी को सैल्यूट करता है ।सब इंस्पेक्टर कहता है :“ सर… आगे एक और कार मिली है जिसका एक्सीडेंट हो गया था पर उसमें कोई भी ...और पढ़े

3

कोहरा : A Dark Mystery - 3

Chapter 3 - डायरी के राज़[ एक हफ़्ते बाद - रात के सात बजे ] रात चुकी है, आसमान में बादल मंडरा रहे है, शहर के एक पुराने रेस्टोरेंट के सामने एक पुरानी कार आकर खड़ी हो जाती है, उसमें से सफ़ेद शूट पहने प्रोफेसर *वी. डी. नारायण* (उम्र 52) बाहर आते है, वो ऊपर आसमान की ओर देखते है और फिर रेस्टोरेंट के अंदर जाते है । रेस्टोरेंट में ज्यादा भीड़ नहीं है, गरमा गरम खाना मेहमानों को परोसा जा रहा है, टेस्टी खाने की खुशबू पूरे होल में फैली हुई है । ...और पढ़े

4

कोहरा : A Dark Mystery - 4

“ Chapter- 5 : एक ख़तरनाक कातिल ” सुबह 10 बजे का वक़्त है, कोहरे का स्तर है, सब कुछ साफ दिख रहा है, बस दूर से सब थोड़ा सा धुंधला नज़र आ रहा है, विशाल( उम्र 30) अपनी पुरानी बाइक पर सवार हो कर शहर से दूर कच्चे रास्ते से जंगल की ओर जा रहा है, रास्ते के आस पास झाड़ियां है पर घना जंगल अभी भी शुरू नहीं हुआ। विशाल की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उसकी नशा करने की आदत, उसकी वाइफ उसे दो साल पहले ही छोड़ कर ...और पढ़े

5

कोहरा : A Dark Mystery - 5

“Chapter- 5+ : बड़े दिनों बाद “ सुबह का वक़्त है, कनिष्क अपने घर के रखी अपनी कार को साफ़ कर रहा है, वही बाइक पर सवार उसका दोस्त रिनेश वहां आकर रुकता है,रिनेश :“ क्या चल रहा है यार ? “कनिष्क :“ कुछ नहीं बस अपनी कार साफ़ कर रहा हु। “रिनेश :“ ये तो नई ही लग रही है, इसे क्या धोना। “कनिष्क :“ काफी जगह धूल जम गई है, मुझ ये पसंद नहीं। “रिनेश :“ तुमने आकाश के बारे में सुना ? “कनिष्क :“ नहीं… क्या हुआ आकाश को ? “रिनेश :“ ...और पढ़े

6

कोहरा : A Dark Mystery - 6

“ Chapter- 6 : डरावनी साज़िश ” रात होने वाली है, आसमान में बादल छाए हुए है, के साथ साथ ठंड भी बढ़ रही है, लगता है शहर में आज फिरसे कोहरा छाने वाला है, प्रोफेसर अपनी कार में सवार अपने घर पर पहुंचते है । प्रोफेसर के आते ही उनका नौकर भवसिंघ घर से बाहर निकल आता है, प्रोफेसर कार से बाहर आते है।भवसिंह :“ साहब आप आ गए… यहां कोई काले सूट वाला आदमी आया था जो आपके बारे में पूछ रहा था। “प्रोफेसर :“ हा… मैने उस से बात की, तुम खाना तैयार ...और पढ़े

7

कोहरा : A Dark Mystery - 7

" Chapter 7 : दी फाइनल गेम “कुर्षित हंसते हुए कहता है :“ कैसे हो प्रोफेसर…? में तुमसे मिलने लिए बेताब था। “ प्रोफेसर घूर कर कुर्षित को देखते है, इसके बाद उनकी नज़र विनीता पर जाती है, प्रोफेसर को बुरा लगता है कि विनीता ने उन्हें धोखे से बुलाया, कुर्षित अपना चश्मा उतारता है, प्रोफेसर को उसकी अजीब तेज तरार, घनी काले रंग की और डरावनी आंखे दिखती है, प्रोफेसर को वो बिलकुल भी सही नहीं लगता।प्रोफेसर गुस्से में है :“ विनीता… ये क्या मज़ाक है ? तुमने कहा था तुम्हारे घर पर कोई नहीं, अब ये ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प