आरोही जो 18 साल की है और उसने बारहवीं क्लास पास कर ली है अपने कमरे मे बैठी हुई अपनी फ्रेंड नैना से बात करती है। नैना बोलती है, "तूने बात की अपने बाबा से ??? तब आरोही बोलती है, "हा बाबा से तो मैने बात कर ली है, मगर भैया और भाभी से नहीं"। तब नैना बोलती है, "तो तू अपने बाबा से बोल ना की वो बात करे उनसे "। तब आरोही बोलती है, "बाबा रात में बात करने वाले ही थे, मगर भैया बहुत ही गुस्से में थे "। तब नैना बोलती थी, "और वैसे तेरे भैया गुस्से में कब नहीं रहते हैं, और तुझे पता है कि आज आखिरी दिन है एडमिशन का, उसके बाद एडमिशन बंद हो जाएंगे और फिर उसके बाद तू आराम से घर में बैठ कर झाड़ू लगाते रहियो और घर का काम करते रहियो "।
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत - 1
आरोही जो 18 साल की है और उसने बारहवीं क्लास पास कर ली है अपने कमरे मे बैठी हुई फ्रेंड नैना से बात करती है। नैना बोलती है, तूने बात की अपने बाबा से ???तब आरोही बोलती है, हा बाबा से तो मैने बात कर ली है, मगर भैया और भाभी से नहीं ।तब नैना बोलती है, तो तू अपने बाबा से बोल ना की वो बात करे उनसे ।तब आरोही बोलती है, बाबा रात में बात करने वाले ही थे, मगर भैया बहुत ही गुस्से में थे ।तब नैना बोलती थी, और वैसे तेरे भैया गुस्से में कब नहीं ...और पढ़े
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत - 2
आरोही की बात सुन कर उसके बाबा बोलते हैं, "बेटा तू इसकी फिक्र मत कर, तू बस जल्दी से और एडमिशन करवा ले"।तब आरोही बोलती है, "मगर बाबा पहले आप मुझे ये तो बताइए कि आप इतने पैसे कहा से लाए हैं ????तब उसके बाबा बोलते हैं, "बाते बाद में कर लेना अब जल्दी जाओ, वरना देर हो जाएगी"।उसके बाद आरोही नैना के साथ चली जाती है।उधर रुद्र उठ जाता है और नेहा को उठा रहा होता है, "नेहा उठो सुबह हो गई है"।तब नेहा बोलती है, "थोड़ी देर और सोने दो प्लीज वैसे भी तुमने पूरी रात मुझे ...और पढ़े
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत - 3
रुद्र अपने नौकर को बहुत ही बुरी तरह से मार रहा होता है। तभी उसके डैड भाग कर उसके आते हैं और बोलते हैं, "रुद्र ये क्या बदतमीजी है तुम इसे मार क्यों रहे हो"।तब रुद्र गुस्से में बोलता है, "साला दरवाजा ही नहीं खोल रहा था मैं कब से दरवाजे पर खड़ा हु"।तब उसके डैड बोलते हैं, "और ये कौन सा टाइम है घर पर आने का ???? तब रुद्र नशे में बोलता है, "ये मेरा टाइम है घर पर आने का"।तब उसके डैड बोलते हैं, "तुमने शराब पी है ??????तब रुद्र हा मे गर्दन हिलाता है।तब उसकी ...और पढ़े
तेरा इश्क है मेरी सल्तनत - 4
रुद्र बोलता है, "ज्यादा ड्रामा मत कर और चुप चाप जा उसके बाद अबीर उठता है और जा कर खोलता है और दरवाजा खोलते ही वो कांपने लगता है क्योंकि दरवाजे पर रुद्र की सौतेली बहन होती है।उसे देख कर अबीर जल्दी से कमरे में आ जाता है और रुद्र के पीछे छुप कर बैठ जाता है।तभी रुद्र बोलता है, "ओए तुझे सुबह सुबह क्या हो गया है जो इस तरह डर कर आ गया है, सुबह सुबह कोई चुड़ैल देख ली क्या ????तब अबीर बोलता है,"हा...... तभी रुद्र की सौतेली बहन जिसका नाम रीना होता है है वो ...और पढ़े