आई कैन सी यू - 46

  • 1.1k
  • 507

कहानी में अब झुमकी कब्रिस्तान को देख कर बेहद डर जाती है और वहां अंदर जाने से इंकार कर देती है तो उसे कार में बैठा कर लूसी और रोवन तांत्रिक बाबा से मिलने अंदर चले जाते हैं। एक टूटी फूटी झोंपड़ी मिलती है जहां से किसी औरत की आवाज़ आती है जो अंदर आने को कहती है। लेकिन अंदर जाने के बाद सिर्फ तांत्रिक बाबा मिले वो औरत नहीं दिखी। इस बात से थोड़ी सी सतर्क हुई जासूसी नज़र से लूसी ने इधर उधर देखते हुए बाबा से पूछा जिसे रोवन कमेला के बारे में बता रहा था। उनके