तमस ज्योति - 50

  • 975
  • 213

प्रकरण - ५०रईश और उनकी टीम की चर्चा अब पूरे अमेरिका में होने लगी थी। अमेरिका के विजन आई रिसर्च सेंटर के डॉ. डेनिश और रईश समेत वहां के वैज्ञानिकों की पूरी टीम सुर्खियों में छा गई थी। रईश और उनकी टीम द्वारा बनाया गया कृत्रिम कॉर्निया एक अनोखा आविष्कार था जो कई अंधे लोगों को ज्योति प्रदान करेगा। रईश भारत के एकमात्र ऐसे वैज्ञानिक के रूप में बहुत प्रसिद्ध हुआ जिन्होंने अनेक सूरदासों के जीवन में रोशनी फैलाई। यह भारत के लिए बड़े ही गर्व की बात थी।जब भारत सरकार को एहसास हुआ कि हमारे देश का एक वैज्ञानिक