बन्द कमरे में एक वर्ष

  • 2.3k
  • 2
  • 909

राज बहादुर सुबह सुबह उठे और बेटे अरबिंद को जगाने लगे बहुत आवाज़ देने के बाद जब अरबिंद नही उठा तब उन्होंने पूरा लोटा पानी भरकर उसके ऊपर डाल दिया एकाएक अरविंद उठा और आंख मलते हुये बोला बापू कितना खूबसूरत सपना देख रहा था आपने जगा दिया राजबहादुर बोले बेटा जरा खुली आंख भी सपना देख लिया कर सोते हुये सपने अक्सर ख्वाब होते है जो इंसान की कमजोरी हुआ करते है जो इंसान चेतन अवस्था मे अपनी हसरते पूरी करने में अक्षम होता है वह सोते हुये सपने में ख्वाब को हकीकत मान बैठता है यह कमज़ोर इंसान