वारणसी उतर प्रदेश का मुख्य शहर एव भारत की पौराणिक धार्मिक नगरी है सुबहे बनारस बहुत मसहूर है सुबह मंदिरों में बजते घंटे घड़ियाल और वेद मंत्रों की ऋचाओं से पूरा शहर अपनी विशेष पहचान को हर सूर्योदय के साथ परिभाषित करता है ।।वारणसी शहर के तेज सिंह एक प्रतिष्ठित और मानिंद व्यक्ति थे शहर के अनेको सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से उनका संबंध था जन कल्याण और वारणसी के विकास के लिये उनका समर्पण लोगो की जुबान पर था तेज सिंह का अपना साड़ी का अच्छा कारोबार था उनकी वारणसी की साड़ियां विदेश में भी खूब प्रचलित थी तेज